जिला कार्यसमिति # भाजपा ने चम्पावत जिले में फूंका चुनावी बिगुल, जिला कार्यसमिति की बैठक से वर्चुअली जुड़े प्रभारी मंत्री व संगठन महामंत्री
चम्पावत। भारतीय जनता पार्टी ने चम्पावत जिले में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। जिला कार्यसमिति में संगठन महामंत्री अजेय कुमार व जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में पूरी क्षमता के साथ जुट जाने को कहा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आपस में सामंजस्य बनाकर प्रत्येक बूथों को मजबूत बनाने को कहा। प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे का चम्पावत में मंगलवार को एक दिवसीय दौरा था। पांडेय को जिला कार्य समिति की बैठक में भाग लेना था। बारिश के कारण एनएच बंद होने से मंत्री को बीच रास्ते से टनकपुर लौटना पड़ा। उनके साथ संगठन महामंत्री अजेय कुमार व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद थे। टनकपुर लौटने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नगरपालिका परिषद के सभागार में बैठक की। वह भाजपा के जिला कार्यालय में मौजूद जिलाध्यक्ष, लोहाघाट विधायक व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअली जुड़े। प्रभारी मंत्री पांडेय व महामंत्री अजेय कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। सभी से एकजुट होकर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जुट जाने को कहा। टनकपुर नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह महरा, मंडल अध्यक्ष बनबसा संदीप पाठक, प्रदेश मंत्री किरन देवी, जिला महामंत्री दीपक रजवार, बीसूका उपाध्यक्ष सुभाष थपलियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा जोशी, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शंकर लाल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, पंकज चंद्र आर्य समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।