चम्पावत में हुआ जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन, हर्षवर्धन व शौर्य को सिद्धम योग एक्सीलेंस अवार्ड
चम्पावत। खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त योगासन भारत से संबद्ध उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन चम्पावत तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वन पंचायत भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ चम्पावत जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयोजक अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी, संरक्षक लोकमणी पंत, जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा व जिला उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट ने किया।
इस मौके पर योगाचार्य हेमंत जोशी ने कहा कि प्राचीन ऋषि मुनियों द्वारा प्रदत्त योग हमारे देश की बहुमूल्य धरोहर है। आरंभिक अवस्था से ही बच्चे योग सीख कर अपने जीवन को नहीं ऊंचाइयों की ओर ले जा सकते हैं। इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय पर्यटन और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। बालक वर्ग अंडर 14 में राजेंद्र सिंह, गिरीश सिंह, अभय सिंह, अंडर 17 प्रेम सिंह, बलवंत सिंह, कौशल सिंह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की अंडर 14 में पल्लवी, खुशी, शेफाली अंडर 17 निकिता, भावना, शीतल में अंडर 19 में भावना, किरन, नैना ने क्रमश: प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित प्रतिभागी राज्य सभी प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हर्षवर्धन जोशी तथा शौर्य दुम्का को सिद्धम योग एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया। इस दौरान ममता बिष्ट, दीपक कन्याल, महेश तिवारी, मुकेश वर्मा, चंदन अधिकारी, ललित पांडे, अनिल कुमार, प्रदीप बोहरा, मनोज कलौनी, कविता नेगी ने सहयोग किया।