जनपद चम्पावतधर्मनवीनतम

बाराकोट के लड़ीधूरा में मां भगवती मंदिर पुनर्निर्माण स्थल पर खुदाई में मिलीं दिव्य पिंडियां

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट के लड़ीधूरा में मां भगवती मंदिर पुनर्निर्माण स्थल पर खुदाई में दिव्य पिंडियां मिली हैं। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि खुदाई में मिली पींडिंयों को 17वीं शताब्दी में उनके पूर्वज पूर्णागिरि से क्षेत्र की खुशहाली एवं संपन्नता के लिए लेकर के आए थे। बताया कि पिछले दो दिनों से पुनर्निर्माण स्थल पर मुख्य मंदिर के नीचे बेस बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था। लगभग तीन घंटे की खुदाई के बाद चट्टान में स्थित खप्पर के नीचे इन दो दिव्य शिलाओं के दर्शन हुए। नगेंद्र जोशी का कहना है कि लगभग 400 साल के इतिहास को यदि देखा जाए तो इन दिव्य पिंडियों के दर्शन किसी को भी नहीं हुए थे। बस इतनी जानकारी थी कि हमारे पूर्वज पूर्णागिरि से मां भगवती को पिंडी स्वरूप में लेकर आए थे, जो लड़ीधूरा में आने के बाद अदृश्य हो गई थीं। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह पिंडियां नहीं मिलीं तब मां भगवती ने स्वप्न में आकर बताया था कि मुझे जहां रहना है मैं वहां पहुंच चुकी हूं अब मेरी पूजा इसी स्थान पर की जाएगी, तब से लगातार प्रतिवर्ष जागिरी पूर्णिमा को यहां पर मेला लगता है और नवरात्रों में मां भगवती की धूमधाम के साथ पूजा होती है।

Ad