जनपद चम्पावत

विश्व रक्तदाता दिवस पर चम्पावत में डीएम व एसपी ने भी किया रक्तदान, रक्तदान करने वाले असली मानवसेवी : नरेंद्र भंडारी

ख़बर शेयर करें -
विश्व रक्तदाता दिवस पर चम्पावत रक्तदान करते डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी।

चम्पावत। विश्व रक्तदाता दिवस पर कल 14 जून को जिला अस्पताल चम्पावत में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदाताओं से रक्त प्राप्त कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराना रहा। शिविर में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा, अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों व स्वयं सेवकों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

विश्व रक्तदाता दिवस पर चम्पावत रक्तदान करते एसपी देवेंद्र पींचा।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को यह संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है, ताकि जब कभी किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़े तो उसे कहीं भटकना न पड़े। रक्तदाता द्वारा दिए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। स्वैच्छिक रक्तदाताओं से रक्तदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग रक्तदान करते हैं, वह असली रूप में मानव सेवी हैं और सामान्य होते हुए भी बहुत से लोगों को जीवनदान देते हैं। इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा आगे आकर रक्तदान में भाग लेना चाहिए ताकि जरूरत के समय रक्त उपलब्ध हो सके। रक्त दान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होती बल्कि यह आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर को हेल्दी बनता है। शिविर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.श्वेता खर्कवाल, पुलिस व एसएसबी के जवानों समेत स्वैच्छिक रक्तदाता व अन्य मौजूद रहे।