चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पाटी नगर पंचायत में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर डीएम ने की बैठक

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में नव सृजित नगर पंचायत पाटी की प्रशासनिक एवं जनहितकारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं, कार्यालयीन ढांचे, मानव संसाधन तथा नागरिक सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पाटी नगर पंचायत में सुचारु प्रशासनिक कार्य संचालन हेतु आवश्यक भवन, कार्यालय, फर्नीचर एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं हेतु शीघ्र कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि नव सृजित नगर पंचायत का मुख्य उद्देश्य आम जनता को उनके घर के निकट गुणवत्तापूर्ण प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराना है, इसलिए किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।

Ad

जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि अधिशासी अधिकारी कार्यालय, चेयरमैन कार्यालय सहित सभी प्रस्तावित भवनों का निर्माण दिव्यांगजन अनुकूल (Divyang Friendly) किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स से समन्वय स्थापित कर मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी हेतु उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में एबीसी सेंटर (पशु जन्म नियंत्रण केंद्र), रजत जयंती पार्क, तथा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने की योजना तैयार करने पर भी जोर दिया, ताकि स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ नागरिक सुविधाओं में भी सुधार हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी, उपजिलाधिकारी नीतू डागर, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, अधिशासी अधिकारी कमल मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।