सीएम के प्रयासों को पलीता लगा रहे डीएम, लोहाधाट विधायक पूरन फर्त्याल ने बैठक में लगाया आरोप, ये बोले …


चम्पावत। लोहाघाट के विधायक पूरन फर्त्याल ने जिला स्तरीय बैठक में सीएम धामी की मौजूदगी में जिला प्रशासन पर फर्जी आंकड़े पेश करने की तोहमत मढ़ी। उन्होंने डीएम पर भी ठीक से कार्य न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह दैवीय आपदा के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने और पीड़ितों को ढाढ़स बंधाने हर क्षेत्र में गए और लोगों को हर संभव सहायता व्यक्तिगत रूप से देने का प्रयास कर रहे हैं।लेकिन डीएम और प्रशासनिक अमला बिना उन क्षेत्रों में जाए सीएम के सामने फर्जी आंकड़़े पेश कर रहा है। सुल्ला क्षेत्र में चार लोग आपदा में हताहत हुए लेकिन प्रशासन का एक भी बड़ा अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। केवल सड़क के किनारे पहुंच कर सेल्फी ले रहे हैं। विधायक ने बैठक में चेतावनी दी कि अधिकारी संवेदनशील रवैय्या अपनाएं। जिससे मुख्यमंत्री के प्रयासों का लाभ आपदा पीडितों तक जल्द पहुंचे। उन्होंने सीएम से कहा कि ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जो आपदा पीड़ितों की उपेक्षा कर सरकार को झूठे और फर्जी आंकड़े देकर गुमराह करने में लगे हैं। मालूम हो कि आपदा राहत में लापरवाही का आरोप कांग्रेसी भी लगा चुके हैं और उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर मोर्चा भी खोल रखा है। बता दें कि आपदा के चलते जनपद में 11 लोग जान गवां चुके हैं और इस दौरान इन स्थानों पर प्रशासन के आला अधिकारियों ने जाने की जहमत तक नहीं उठाई। जब सीएम के आने का दौरा बना तब तेलवाड़ा में दो दिन बाद डीएम पहुंचे। जबकि वहां की दूरी डीएम दफ्तर से महज दो किमी है। सुल्ला पासम जहां एक ही परिवार के चार लोग आपदा में मारे गए वहां पहुचकर सांंत्वना देने वालों में केवल विधायक पूरन फर्त्याल ही शामिल रहे हैं।

