चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : ढकना निवासी बसंती देवी की भूमि संबंधी समस्या का डीएम ने मौके पर किया समाधान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। निकटवर्ती ग्राम ढकना निवासी बसंती देवी की भूमि से संबंधित समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराया। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान बसंती देवी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि उनके घर जाने वाला रास्ता राजेंद्र सिंह मेहरा एवं मंजू अधिकारी के आवास के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे उनके आवागमन में गंभीर कठिनाई उत्पन्न हो रही है।

कई दिनों तक प्रयास किए जाने के बावजूद तीनों पक्षों के बीच कोई आपसी सहमति नहीं बन पाई, जिस कारण उन्होंने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर समाधान कराने की मांग की। समस्या की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य एवं तहसीलदार बृजमोहन आर्य राजस्व अभिलेखों सहित मौके पर पहुंचे और भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों पक्ष मौके पर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना।

Ad

जिलाधिकारी ने तीनों पक्षों को आपसी सहमति के साथ बसंती देवी को उनके घर तक जाने हेतु रास्ता उपलब्ध कराने के लिए समझाया तथा विवाद को न्यायालय या अन्य मंचों पर ले जाने के बजाय आपसी स्तर पर ही सुलझाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों का कर्तव्य है कि वे सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ दें और छोटी-छोटी समस्याओं को आपसी समझदारी व प्रेमभाव से सुलझाएं।
जिलाधिकारी की पहल एवं समझाइश के उपरांत तीनों पक्षों ने मौके पर ही आपसी सहमति से समाधान करने पर सहमति व्यक्त की, जिससे विवाद का शांतिपूर्ण निस्तारण संभव हो सका। इस दौरान अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, ईई लोनिवि एमसीपलड़िया सहित राजस्व विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।