चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमसामाजिक

चम्पावत: अंतर्राष्ट्रीय प्रेस्टीज अवार्ड 2025 से सम्मानित हुए डॉ. मदन महर

ख़बर शेयर करें -

चंपावत। एबीसी अल्मा मेटर स्कूल के प्रबंधक व समाजसेवी चम्पावत निवासी डॉ. मदन सिंह महर को दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय प्रेस्टीज अवार्ड 2025 से सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. महर को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस्टीज अवार्ड सम्मान मिलने के बाद तल्लादेश के साथ साथ चम्पावत क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। शनिवार को दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रेस्टीज अवार्ड 2025 सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न राज्यों से सम्मान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का चयन किया गया था। जिसमें उत्तराखंड चम्पावत जिले से एबीसी अल्मा मेटर स्कूल के प्रबंधक एवं सामाजिक कार्यों में बाढ़-चलकर प्रतिभा करने वाले समाजसेवी डॉ. मदन महर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सभी लोगों को सम्मानित किया। अवार्ड से सम्मानित होने के बाद डॉ. मदन महर ने बताया कि उनके लिए यह काफी गौरव का क्षण है कि उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है। साथ ही उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की सादगी, विनम्रता और शालीनता एवं कुशल व्यवहार की काफी सराहना की है।

Ad