चम्पावत # पिकअप वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत
चम्पावत। क्वैराला घाटी के कोयाटी गांव के समीप पिकअप वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार रात हुए हादसे की जानकारी दूसरे दिन सुबह मिल सकी। वाहन में चालक अकेला था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दुर्घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने क्वैराला घाटी के कोयाटी गांव के समीप खाई में दुर्घटनाग्रस्त वाहन और एक शव देखा। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाल शांति कुमार और एसएसआई एसएस खड़ायत मौके पर पहुंचे। कोतवाल के हवाले से आ रही खबर के अनुसार शव की शिनाख्त जमतोला, सिप्टी निवासी मनोज सिंह (32) पुत्र भवान सिंह के रूप में हुई। कोतवाल ने मृतक के परिजनों से की गई पूछताछ के आधार पर बताया कि चालक मनोज सिंह सोमवार रात घर से पिकअप यूके 03-0496 लेकर कोयाटी गया था। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में जा गिरा। हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव पीएम के लिए चम्पावत भिजवाया। बताया जाता है कि मृतक की दो माह की बेटी और दो साल का एक बेटा है।