पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस के ड्राइवर कंडक्टर के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
पिथौरागढ़। दिल्ली जा रही रोडवेज की बस के कंडक्टर के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई है। परिचालक गिरीश पाठक द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार सोमवार को पिथौरागढ़ से वाया गंगोलीहाट होते हुए दिल्ली को जा रही यात्रियों से भरी बस सेराघाट सीमा क्षेत्र में पहुंची थी। परिचालक गिरीश पाठक द्वारा यात्रियों के टिकट बनाने के दौरान उसमें सवार राजेश कुमार द्वारा बहस करने और थोड़ी देर में गाली-गलौज की गई। युवक सहित उसके अन्य साथियों द्वारा मारपीट कर कंडक्टर को घायल कर दिया गया। परिचालक ने बताया कि बीच बचाव में आए चालक इंद्र सिंह के साथ भी मारपीट की गई और वे भी चोटिल हो गए। तहरीर में कहा गया है कि बस में 35 यात्री सवार थे। यात्रियों द्वारा बीच बचाव करने पर वे बाल-बाल बच गए। इस दौरान परिचालक के बैग में रखे 19 हजार पांच सौ रुपए गिरने की बात भी शिकायती पत्र में अंकित की गई है।
परिचालक द्वारा धौलछीना थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजेश कुमार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष धौलछीना, जनपद अल्मोड़ा सुशील कुमार ने बताया कि रोडवेज बस परिचालक गिरीश पाठक निवासी दशौली पिथौरागढ़ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है। घटना की जानकारी चालक व परिचालक द्वारा उच्चाधिकारियों को दे दी गई थी। इस घटना के कारण बस में सवार यात्रियों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा। बस में बच्चों, महिलाओं सहित 35 लोग सवार थे। एक यात्री द्वारा बताया गया कि बस के तीन-चार घंटे देरी होने से लंबी दूरी तय करने वाले व रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज परिचालक व चालक के साथ मारपीट की घटना पर रोडवेज कर्मियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इधर धौलछीना पुलिस ने बताया कि शीघ्र आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया जायेगा।