नशामुक्त उत्तराखंड 2025: टनकपुर में पकड़ी गई 10 लाख की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार
टनकपुर। नशामुक्त उत्तराखंड 2025 के क्रम में चम्पावत पुलिस ने नशे के तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 101.20 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।
एसपी देवेंद्र पींचा के दिशा निर्देशन में आपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं नशामुक्त उत्तराखंड 2025 के तहत पुलिस द्धारा नशा मुक्ति केन्द्रें व गांव गांव जाकर नशे के विरूद्ध युवाओं को मोटिवेट किया जा रहा है। वहीं नशा छोड़ चुके युवाओ से लगातार सम्पर्क कर स्रोतों का पता लगाने का प्रयास हो रहे हैं। पूर्व में पकड़े गए लोकल छोटे छोटे पैडलर तस्करों से गहन पुछताछ में जो तथ्य सामने आए उन सूचनाओं का संकलन कर लगातार बड़े तस्करों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। तस्करों पर सर्विलांस व मुखबिरों के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान सरकारी घटनाला उचौलीगोठ के निकट दो तस्करों को गिरफ्तार किया। मौके पर तहसीलदार मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। जिनके समक्ष तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 101.20 स्मैक बरामद की गयी। बरामद स्मैक की कीमत लोकल मार्किट में 3 लाख एवं अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस स्मैक को वे फतेहगंज पश्चिमी बरेली क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर, बनबसा व नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में उंचे दामों में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में मोहम्मद इस्लाम पुत्र अनवार हुसैन निवासी ग्राम पट्टी बिहारीपुर निकट प्राइमरी स्कूल, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली उम्र-38 वर्ष व मोहम्मद साहिल पुत्र बुन्दन, निवासी ग्राम पट्टी बिहारीपुर निकट प्राइमरी स्कूल, थाना भोजीपुरा जिला बरेली उम्र 26 शामिल हैं। इस्लाम के पास से 60.60 ग्राम व साहिल के पास से 40.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में तहसीलदार पिंकी आर्या, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, बूम चौकी प्रभारी सोनू सिंह, एडीटीएफ प्रभारी गोविंद सिंह, कांस्टेबल मतलूब खान, उमेश राज, नवल किशोर, अशोक वर्मा, गिरीश भट्ट, विनोद जोशी शामिल रहे। एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को पांच हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।