चंपावतनवीनतम

नशे पर रोकथाम लगाना होगी सर्वोच्च प्राथमिकता : एसपी अजय गणपति कुंभार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में नवागत एसपी अजय गणपति कुंभार ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की चम्पावत में नशे पर रोकथाम लगाना एवं मां पूर्णागिरि मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। कहा कि चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले सामने आते हैं। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने कहा कि नशे के कारोबार में जो भी लोग लिप्त हैं, उनकी काउंसलिंग कर इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मानव तस्करी न हो, इसे रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। कहा कि आने वाले मां पूर्णागिरि मेले के अलावा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना भी प्राथमिकता में रहेगा। इससे पहले चम्पावत पहुंचने पर पुलिस लाइन में नवागत एसपी का स्वागत किया गया। बाद में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठक कर विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी हासिल की।

पुलिस लाईन हुई बैठक में क्षेत्राधिकारी चम्पावत विपिन चन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी/प्रभारी अभिसूचना इकाई /प्रभारी एसओजी/ए0एन0टी0एफ0 प्रभारी साईबर सैल/वाचक, आशुलिपिक, प्रधानलिपिक, आंकिक शाखा/कार्यालय/ आदि उपस्थित रहे। बैठक में एसपी ने कहा कि जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध विशेष कार्यवाही की जायेगी। जो बच्चे नशे की लत में पड़ चुके हैं, उनको चिह्नित कर आवश्यक काउन्सलिंग कर हल्द्वानी रिहेविलेशन सेन्टर उपचार हेतु भेजा जायेगा। भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तथा अन्य जगहों पर मानव तस्करी से सम्बन्धित लोगों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद में यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आपसी समन्व्यय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

https://champawatkhabar.comuttarakhand-recruitment-for-136-posts-of-group-c-12th-pass-youth-will-get-a-chance-know-when-to-apply/