चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

बनबसा में नेपाल जाने वाले रास्ते से नशा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो से अधिक चरस बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसओजी व बनबसा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नेपाल जाने वाले रास्त से एक नशा तस्कर को 2.046 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वह चरस को नेपाल से ला रहा था। जिसे उसे खटीमा में अपने पार्टनर के यहां पहुंचाना था।

ड्रग्स फ्री देवभू​मि अभियान के तहत एसपी अजय गणपति ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यावही किए जाने को लेकर समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/प्रभारी एसओजी को आदेशित किया है। उक्त के क्रम में रविवार चार जनवरी को सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट व उनि निर्मल सिंह लटवाल थाना बनबसा के नेतृत्व में एसओजी टीम एंव बनबसा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से सूचना संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चैकिंग के दौरान धनुष पुल से चांदनी दोधारा नेपाल जाने वाले जंगल मार्ग पर अभियुक्त हसमत अली उर्फ मझले पुत्र स्व. बाबू निवासी इस्लामनगर वार्ड नंबर 03 थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 47 वर्ष के कब्जे से 2.046 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

Ad

एसपी अजय गणपति ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताय कि वह चरस को राजेन्द्र निवासी महेन्द्रनगर, नेपाल से लाया था। जिसे खटीमा निवासी अपने पार्टनर को देना था। अभियुक्त ने बताया कि उसके पार्टनर द्वारा छोटी छोटी मात्रा में चरस बेचने का काम किया जाता है। एसपी ने बताया कि भारी मात्रा में चरस बरामदगी के सम्बन्ध में फॉरवर्ड व बैकवर्ड लींकेज का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही आवश्यक साक्ष्य संकलन कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त के खिलाफ खटीमा में पूर्व से ही अभियोग/मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियोग के सम्बन्ध में जनपद ऊधमसिंहनगर व अन्य जनपदों से जानकारी प्रदान की जा रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई निर्मल लटवाल, एएसआई गणेश बिष्ट, एचसी मतलूब खान, तपेन्द्र जोशी, कां. मौ0 नासिर, उमेश राज, कुलदीप सिंह, सूरज कुमार, विक्रम सिंह शामिल रहे।

हम बन्दूक के ट्रिगर पे नहीं… खुद के जिगर पे जीते हैं… और ट्रिगर ने ही जान ले ली नितिन लोहानी की
Byमनोज लोहनीPublished on 05 Jan, 2026

खबर शेयर करें -पर्वतीय जीवनशैली उत्पाद
बेहद साधारण परिवार है नितिन का, बीकॉम करने के बाद कुछ समय दिल्ली में भी नौकरी की युवा ने
सितंबर 2000 की फेसबुक पोस्ट पर नितिन का डाला हुआ स्टेटस अचानक चर्चा में
हल्द्वानी। हल्द्वानी में हुए सनसनीखेज गोली कांड में जान कमाने वाला 22 वर्षीय युवक नितिन लोहानी मूल रूप से ओखल कांडा के ढोलीगांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि नितिन बेहद ही सौम्या और मिलनसार प्रवृत्ति का था और बीकॉम करने के बाद उसने कुछ समय दिल्ली में नौकरी भी की थी और बाद में वह फिर हल्द्वानी वापस आ गया। हल्द्वानी में नितिन ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के संस्थान में भी कुछ समय तक काम किया था। बताया जा रहा है कि नितिन का परिवार बेहद ही सामान्य है।

इधर नितिन की मौत के बाद नितिन का सितंबर 2020 में डाला गया एक फेसबुक स्टेटस चर्चा में है। हालांकि आज की घटना से उसका कोई भी संबंध नहीं है मगर यह भी इत्तफाक है कि नितिन ने उसे स्टेटस में ट्रिगर से दूर रहने की बात कर खुद के जिगर की बात कही थी और यह भी एक दुखद संयोग रहा कि आखिरकार ट्रिगर दबाने से ही नितिन की जान गई जैसा कि नितिन की हत्या के बारे में आरोप सामने आ रहा है।

नितिन लोहानी भारतीय जनता पार्टी में अभी एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था। भीमताल विधानसभा चुनाव में नितिन ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम सिंह कैड़ा का भी समर्थन किया था।

बता दें कि नितिन की इतवार देर रात जजफार्म क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नितिन की हत्या का आरोप भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ़ चिंटू के ऊपर लगा है जिसे फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।