हल्द्वानी में पकड़े गए नशे के तस्कर, 1 किलो 133 ग्राम चरस बरामद
हल्द्वानी। नैनीताल एसओजी और काठगोदाम पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक किलो से अधिक चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चरस की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कल देर रात एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि काठगोदाम क्षेत्र में पहाड़ों से चरस की सप्लाई होने जा रही है। जिस पर टीम ने कॉल टैक्स नहर कवरिंग रोड नियर राजू सर्विस सेंटर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। तभी टीम को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। शक होने पर रोक कर तलाशी लेने पर आरोपी से एक किलो 133 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सोनू साहू निवासी धर्मशाला इंद्रानगर वनभूलपुरा और कैलाश चंद्र निवासी पिनरा छोटा कैलाश भीमताल बताया। आरोपियों ने बताया कि वह नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों से वह चरस लाकर हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर बेचा करते थे।
बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि आरोपी पहाड़ों से चरस लाकर हल्द्वानी में खपाने की फिराक में थे। आरोपियों से एक किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

