मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाई जाएगी रोकथाम : कोतवाल
टनकपुर। नव नियुक्त कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह ने टनकपुर कोतवाली में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सोमवार को उन्होंने प्रेस वार्ता कर अपने एजेंडे में शामिल कामों को गिनाया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाना है। कहा कि इस समय नशा शहर व गांव में पैर पसार चुका है। जिससे युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि नशे की लत में पड़े युवाओं के साथ परिजनों से भी वार्ता कर इसका समाधान निकाला जाएगा। साथ ही पूर्णागिरि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था को सुधारने की बात कही। चन्द्र मोहन सिंह वर्ष 2018 में भी टनकपुर के कोतवाल रह चुके हैं।
