लगातार हो रही बारिश से बाराकोट में स्थानीय सड़क पर आया मलवा, जल्द हटाए जाने की मांग
बाराकोट/लोहाघाट। कल रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाराकोट क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली रोड पर भारी मात्रा में मलवा आ गया है। जिससे लोगों की आवाजाही ठप हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मलवा शीघ्र हटवा कर आवाजाही सुचारू करवाएं।
जानकारी के मुताबिक सड़क पर मलवा आने से धरगड़ा, मिरतोली, ओखलंजा, च्युरानी मार्ग बाधित हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार रात को आई मूसलाधार बारिश से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। वर्तमान में बाराकोट मिरतोली मोटर में चौड़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य गतिमान है। उध्यूँन्ढुंगा के पास जेसीबी मशीन से रोड पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था रात को हुई मूसलाधार बारिश से निर्माणाधीन सड़क पर पूरी पहाड़ी के दरक जाने से अत्यधिक मालवा आ गया है जिस कारण क्षेत्र के धरगड़ा, मिरतोली, ओखलंजा, च्युरानी के ग्रामीणों को मार्ग पर आवाजाही करने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन ग्राम सभाओं के बच्चे आज स्कूल भी नहीं जा पाए। जबकि आज छात्रों को रा0इं0का0 बाराकोट में आयोजित होने वाली मासिक परीक्षा में भी प्रतिभाग करना था। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए अवरुद्ध मार्ग को सुचारु करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार के जोखिम का सामना न करना पड़े।