जनपद चम्पावतनवीनतममौसम

भारी बारिश के चलते टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह पर बंद, चम्पावत व टनकपुर में रोके गए वाहन, टनकपुर में शारदा उफान पर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। कल रात से हो रही बारिश की वजह से टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह मलवा व पत्थर आने से खतरा बना हुआ है। एनएच फिलहाल पूरी तरह से बंद है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने टनकपुर के ककराली गेट व चमपावत में कोतवाली के समीप वाहनों को रोका है। किलोमीटर 100 एवं 106 में (धौंन-अमोड़ी के मध्य) सर्वाधिक मलवा व पत्थर आ रहे हैं। एनएच को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। वहीं पिथौरागढ़ रोड पर भी कई जगह मलवा आया है।

शारदा नदी उफान पर है। सुरक्षा के मद्देनजर शारदा बैराज के 18 गेट खोल दिए गए हैं।


जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने एनएच के अधिकारियों को सावधानियां बरतते हुए तत्परता पूर्वक मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने टनकपुर क्षेत्र में शारदा नदी के बढ़ते पानी व बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सभी प्रकार की सावधानी बरतने के निर्देश उप जिलाधिकारी पूर्णागिरि को दिए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने के कारण सभी लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति चम्पावत मार्ग से टनकपुर को जा रहे हैं तो वह देवीधूरा मार्ग से जा सकते हैं। यात्रा प्रारंभ से पूर्व जिला आपदा परिचालन केन्द्र चंपावत मोबाइल नंबर 7895318895 से जानकारी प्राप्त कर ली जाय।


लगातार बारिश से जिले के अन्य कई मार्ग भी बंद पड़े हैं।जिन्हें खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं राजस्व उपनिरीक्षकों आदि को अपने-अपने क्षेत्र में बने रहते हुए किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल मौके पर पंहुचकर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि भारी वर्षा के कारण जो भवन खरते की जद में आ जाय तो तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया जाय।
टकनपुर। पहाड़ में लगातार हो रही तेज बारिश से शारदा नदी उफान पर है। शारदा घाट पूरी तरह से पानी में डूब गया है। खतरे को देखते हुए शारदा बैराज से 18 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं प्रशासन ने शारदा घाट के आसपास रहने वाले लोगों को बाढ़ के खतरे के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है। शारदा नदी के उफान पर होने के चलते पुलिस प्रशासन ने शारदा बैराज पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया है।

Ad