चम्पावत : तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान अपर सचिव ने जनसमस्याओं का स्थलीय समाधान एवं विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार अपर सचिव मनमोहन मैनाली द्वारा तीन दिवसीय चम्पावत भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने धार्मिक स्थलों के दर्शन, विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण, ग्रामीण जनसमस्याओं का प्रत्यक्ष संज्ञान तथा विभागीय कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।
भ्रमण के प्रथम दिवस अपर सचिव ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए एवं पूर्णागिरि–कालीगुठ ग्रामसभा का भ्रमण किया। इसके उपरांत तामली में रात्रि चौपाल आयोजित की गई, जिसमें ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व ग्राम प्रधान, बीडीओ, SSB एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। चौपाल के पश्चात उन्होंने गांव में ही रात्रि विश्राम कर शासन की जनसरोकारों को ग्रामीणों तक पहुंचाया।
द्वितीय दिवस अपर सचिव द्वारा ऐतिहासिक गुरु गोरखनाथ मंदिर के दर्शन किए गए तथा मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यकरण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। ग्रामसभा नीड़ में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने घटकू मंदिर में चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा कार्यों को तेज गति एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अपर सचिव ने जिला अस्पताल चम्पावत का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, उपकरणों की उपलब्धता, स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही जिलाधिकारी मनीष कुमार से भेंट कर जनपद की महत्वपूर्ण विकास कार्यो एवं उनकी प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। तीसरे दिन लोहाघाट क्षेत्र के सुईं (पऊ) में अपर सचिव ने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। दूध कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संग्रहण प्रक्रिया, दुग्ध उत्पादन, मूल्य निर्धारण, सब्सिडी भुगतान व्यवस्था एवं साइलेंज प्रबंधन के विषयों पर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान एक महिला द्वारा अपने बीमार पशु की समस्या रखी गई। अपर सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल को अवगत कराया। डॉ. गर्ब्याल द्वारा त्वरित हस्तक्षेप कर पशु का उपचार कराए जाने पर अपर सचिव ने उनकी कार्यशैली की विशेष सराहना की। अपर सचिव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे भी इसी प्रकार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, विशेषकर ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में जनसमस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दें। अपर सचिव ने गोल्जू मंदिर पहुंचकर दर्शन किए तथा प्रस्तावित गोल्जू कॉरिडोर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
तीन दिवसीय चम्पावत भ्रमण के दौरान अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने जनसमस्याओं, विकास कार्यों की प्रगति का स्थलीय आकलन तथा सभी विभागों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

