टनकपुर में आज से शुरू होगा दशहरा महोत्सव, 26 से शुरू होगी रामलीला, उत्तराखंड डांस कंप्टीशन भी होगा
टनकपुर। कोरोना महामारी के बाद रामलीला मैदान में इस बार भव्य रूप से दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। 15 दिन चलने वाले महोत्सव का शुभारंभ 20 सितंबर से होगा। इसके लिए नवयुवक रामलीला कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। टनकपुर में पहली बार उत्तराखंड डांस कंप्टीशन भी होगा। 26 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा। डांस प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग के विजेता को 25 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
नवयुवक रामलीला कमेटी ने कोरोना महामारी के बाद दशहरा महोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी कर ली है। शहर को शानदार तरीके से सजाया जा रहा है। दशहरा महोत्सव के दौरान पहली बार प्रदेश स्तर का डांस कंप्टीशन कराया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश भर से प्रतिभागी इंट्री करा रहे हैं। दशहरा महोत्सव का आगाज आज होगा। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय व पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार करेंगे। पिछले दिनों रामलीला मैदान में पंडित राम नारायण दास ने भूमि पूजन के लिए विधिवत पूजा अर्चना कराई। कमेटी पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, संरक्षक संजय अग्रवाल, अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि कमेटी पहली बार उत्तराखंड डांस प्रतियोगिता कराने जा रही है। जूनियर, सीनियर और ग्रुप डांस तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपये की धनराशि रखी गई है। महोत्सव संचालक व कमेटी उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने बताया कि 20 सितंबर से शुरू हो रहे महोत्सव में हवाई झूले, पूरे देश से आ रहे कई तरह के उत्पादों के स्टॉल, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 26 सितंबर से शुरू हो रही रामलीला में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश के कई बड़े नेता व हस्तियों के आने की संभावना है। उन्हें कमेटी ने निमंत्रण दे दिया है। महोत्सव के समापन पर श्री राम की भव्य विजय रथ यात्रा निकाली जाएगी। तैयारी में उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, नितिन गुप्ता, अंकुर टंडन, अतुल शारदा, अमित वर्मा, विपिन गुप्ता, कल्पना आर्या, सुषमा गुप्ता, प्रज्ञा शर्मा, शुभम गौड़, अमित परवेज, संजय गर्ग आदि लगे हुए हैं।