चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

NH के EE का दावा – जनवरी तक पूरा होगा हो जाएगा स्वांला डेंजर जोन का ट्रीटमेंट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वालों के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द स्वांला डेंजर जोन का treatment 31 जनवरी 2026 तक पूरा करा लिया जाएगा। यह दावा किया है राष्ट्रीय राजमार्ग लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का। बताया गया है कि इस साल की बरसात में स्वांला में 10 से 15% काम का नुकसान हुआ है।

EE जोशी का कहना है कि स्वांला के करीब 150 मीटर हिस्से में करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से किए काम में से 10 से 15% काम का नुकसान इस बार की मानसून अवधि में हुआ है। इसमें मुख्य रूप से पहाड़ी के ऊपर की तरफ नुकसान हुआ है। ये काम अभी पूरा नहीं हुआ है, लिहाजा इसकी भरपाई नियमों के मुताबिक ठेकेदार को करनी होगी। EE दीपक कुमार जोशी का कहना है कि स्वांला में पहाड़ी की तरफ का ट्रीटमेंट 31 जनवरी 2026 तक पूरा करा लिया जाएगा। जिसके बाद स्वांला में आवागमन में आ रही अड़चन को पूरी तरह दूर कर लिया जाएगा। मालूम हो कि टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के 150 मीटर हिस्से में बरसात में 12 दिन से अधिक वाहनों का आवागमन बंद रहा। इसके अलावा भी लोगों को यहां से आवाजाही करने में जोखिम और दुश्वारी दोनों बने रहे। जिस कारण चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले के लोगो से लेकर व्यापारियों तक को फजीहत और नुकसान झेलना पड़ा। स्वांला डेंजर जोन का का ट्रीटमेंट में हो रही देरी से लोगों के साथ ही व्यापारियों में शासन प्रशासन के साथ ही एनएच के खिलाफ खासा रोष है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार लंबे समय तक एनएच जाम होने से उन्हें अच्छा खासा नुकसान हुआ है।