चम्पावत : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में हुई
चम्पावत। क्षेत्र में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक लोहाघाट का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक लोहाघाट के पाटन-पाटनी निवासी आनंद बल्लभ पांडेय (63) शुक्रवार 26 दिसंबर की सुबह चम्पावत कफलांग के एक नशामुक्ति केंद्र में मृत मिले। नशामुक्ति केंद्र के संचालक दीपक जोशी ने बताया है कि गुरुवार की रात अंबादत्त पांडेय ने खाना खाया और सोने के लिए चले गए। सुबह 8 बजे उठाने के लिए जगाया, तो वे मृत मिले। फौरन कोतवाली में जानकारी दी गई। नशामुक्ति केंद्र के संचालक दीपक जोशी ने बताया कि आनंद बल्लभ पांडेय को केंद्र में 20 दिसंबर को भर्ती किया गया था। उनमें जंगल में घूमने से लेकर, खुद को नुकसान करने की प्रवृत्ति थी। दिमागी रूप से दिक्कत होने की वजह से उन्हें कुछ दिन पूर्व ही बरेली के एक मनोचिकित्सक को दिखाया था। कई दिनों से खाना नहीं खाने के बाद बुजुर्ग पांडेय ने कल गुरुवार की रात ही भोजन किया था। संचालक के मुताबिक नशामुक्ति केंद्र में इस वक्त 16 लोग भर्ती हैं। केंद्र की गतिविधियों पर बारीक से नजर रखने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। मामलू हो कि करीब साल भर चम्पावत के एक अन्य नशामुक्ति केंद्र में भी एक युवा की मौत हो गई थी।

