क्राइमनवीनतमपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने बिंदुखत्ता से गिरफ्तार किया हत्यारोपी

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पुलिस ने डीडीहाट के जंगल में मिली वृद्धा की मौत का खुलासा कर दिया है। बुजुर्ग महिला की हत्या लूटपाट के लिए की गई थी। हत्या के आरोपी को बिंदुखत्ता (नैनीताल) से गिरफ्तार कर उसके पास से सोने के एक जोड़ी कुंडल और गलोबंद बरामद किया गया है।

13 मई शनिवार को डीडीहाट घोरपट्टा के जंगल में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए जिसके बाद 15 मई को महिला के नाती संजय सिंह ने शव की शिनाख्त हीरा देवी (65) पत्नी स्व. हरलाल सिंह निवासी फुलतड़ी थाना जौलजीबी के रूप में की थी। उसने बताया कि उसकी नानी हीरा देवी 12 मई को शादी में शामिल होने के लिए ग्राम फुलतड़ी से कालिका धारचूला के लिए निकली थीं। वह शादी समारोह में नहीं पहुंच पाई थीं।

पुलिस को महिला के शरीर से जेवर गायब मिले थे जिसके बाद डीडीहाट पुलिस ने लूट और हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट एसआई हिमांशु पंत और प्रभारी एसओजी एसआई हेम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने महिला के साथ लूट और हत्या करने वाले आरोपी उमेद राम (34) निवासी ग्राम तोली बंगापानी को सर्विलांस सेल की मदद से बिंदुखत्ता (नैनीताल) से गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि उसने महिला को लिफ्ट देने के बाद कार में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को डीडीहाट-थल मार्ग के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी को बिंदुखत्ता से लाने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

हत्या करने के बाद शव को लगभग दो घंटे कार में घुमाता रहा उमेद

पिथौरागढ़। शादी समारोह में जा रही बुजुर्ग महिला को पहले बंगापानी तोली निवासी उमेद राम ने अपनी कार में लिफ्ट दी। सुनसान स्थान पर कार रोककर महिला की गला घोटकर हत्या करने के बाद शव को कार में ही लगभग दो घंटे तक घुमाता रहा। इसके बाद शव को जंगल में फेंककर मौके से फरार हो गया।
एसपी लोकेश्वर सिंह ने हीरा देवी की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी उमेद राम को रुपये की जरूरत थी। उसे सुनसान रास्ते में बुजुर्ग महिला मिल गई। उसने महिला के कानों में सोने के झुमके और गले में गलोबंद देखा जिस पर उसकी नीयत डोल गई। उसने महिला को संवेदना दिखाते हुए शादी समारोह में छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया। उसके बाद आरोपी ने सुनसान जंगल में कार रोककर सबसे पहले कार के सारे दरवाजे और शीशे बंद किए और फिर गला घोंटकर हीरा देवी की हत्या कर दी। इसके बाद वह महिला के शव कार में लेकर लगभग दो घंटे तक घुमाता रहा। मौका देखकर डीडीहाट-थल मार्ग पर उसने मौपानी के जंगल में हीरा देवी का शव फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में डीडीहाट में एक कार घूमती दिखी। शक होने पर जांच की तो 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

लिफ्ट के बहाने हत्या कर गहने लूटने की घटना चिंताजनक संकेत
पिथौरागढ़। शहरी क्षेत्रों में लिफ्ट देने के बाद लूटपाट के इरादे से हत्या करने के मामले आए दिन प्रकाश में आते हैं। पिथौरागढ़ जिले में हुई इस तरह की वारदात ने मैदान की तरह पहाड़ की शांत वादियों में भी अपराध के पैर पसारने के संकेत दिए हैं। पहाड़ के छोटे स्टेशनों में मैदान की तरह आवाजाही के लिए बसें और टैक्सियां नहीं होने से लोग अक्सर ट्रकों, टैंकरों से लेकर अन्य प्राइवेट वाहनों में लिफ्ट ले लेते हैं। इनमें महिलाएं और स्कूली बच्चों की संख्या अधिक रहती है। अब तक इस तरह की घटना जिले में प्रकाश में नहीं आई थी। जिस तरह से क्षेत्र के ही युवक ने लिफ्ट के बहाने कार में बैठाकर वृद्धा की हत्या को अंजाम दिया वह वाकई पहाड़ के लिए चिंताजनक है।

Ad