चम्पावत व्यापार मंडल अध्यक्ष के लिए चुनाव आज, मुकेश गिरी व विकास साह में है मुकाबला

चम्पावत। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की चम्पावत नगर इकाई के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज होंगे। एक मात्र अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में मुकेश गिरी बाबा व विकास साह के बीच सीधा मुकाबला है। अध्यक्ष के अलावा अन्य किसी पद पर मतदान की नौबत नहीं आई। मुख्य चुनाव अधिकारी दीवान सिंह बोहरा और चुनाव अधिकारी बसंत सिंह तड़ागी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग रविवार सुबह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। चम्पावत व्यापार मंडल में 652 मतदाता हैं। इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती होगी। वोटिंग सहित चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाएं चम्पावत जीआईसी तिराहे पर स्थित होटल शिवा रेजिडेंसी में होगी। चुनाव पर्यवेक्षक एडवोकेट शंकर दत्त पांडे, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, जिला महामंत्री कमलेश राय आदि का कहना है कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष को छोड़ शेष तीन पदों के लिए मतदान की नौबत नहीं है। महामंत्री पद पर हरीश चंद्र सग्टा, उपाध्यक्ष पद पर कमलदीप तिवारी और कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह पुजारी का एक-एक नामांकन पत्र आने से उनका निर्विरोध निर्वाचन हो गया।

