जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेले का बिजली ठेकेदार तलब, एसडीएम ने दी रिपोर्ट दर्ज कराने की दी चेतावनी

ख़बर शेयर करें -
पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी।

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले में जिला पंचायत की जनरेटर से बिजली व्यवस्था दो बार प्रभावित होने के मामले को मंदिर समिति ने गंभीरता से लिया है। समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने मेला मजिस्ट्रेट को जिला पंचायत की लचर बिजली व्यवस्था से अवगत कराया। मेला मजिस्ट्रेट आकाश जोशी ने बिजली ठेकेदार को तलब कर तत्काल बिजली व्यवस्था में सुधार न लाने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी।

मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति रात दिन बनी रहे, इसके लिए जिला पंचायत की ओर से ठेकेदार के माध्यम से जनरेटर से ककरालीगेट से लेकर मुख्य मंदिर तक बिजली व्यवस्था की गई है। वर्तमान में मंदिर समिति की ओर से 24 घंटे मां के दर्शन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु भीषण गर्मी में दिन के बजाय रात को अधिक संख्या में मां के दर्शन करने आ रहे हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि मेले में जिला पंचायत की व्यवस्था लचर बनी हुई है। जिला पंचायत ठेकेदार की जनरेटर की व्यवस्था में दो बार बिजली ठप हो चुकी है। इससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार रात 10 से 11 बजे तक जनरेटर की बिजली ठप होने से अंधेरा छा गया और श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना रात में ही मेला मजिस्ट्रेट को दी गई। मेला मजिस्ट्रेट आकाश जोशी ने बताया कि ठेकेदार को तलब कर आपूर्ति ठप होने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दे दी है। ठेकेदार की ओर से एक अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था की मांग की गई है।

Ad