टनकपुरनवीनतम

टनकपुर में रात भर गुल रही बिजली, सोमवार शाम को अंधड़ से लाइन व चार पोल हुए क्षतिग्रस्त

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। जनपद में पिछले 24 घंटों में कई हिस्सों में बारिश हुई। चम्पावत और टनकपुर में तेज हवा और अंधड़ भी चली। अंधड़ से बिजली लाइन में पेड़ गिरने से टनकपुर क्षेत्र में रातभर अंधेरा रहा। ऊर्जा निगम की टीम रातभर लाइन की मरम्मत में जुटी रही। टनकपुर में अंधड़ से पेड़ गिरने से सोमवार रात सात बजे से गुल बिजली मंगलवार सुबह पांच बजे सुचारु हो सकी।

ऊर्जा निगम के चम्पावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि टनकपुर बनबसा के बीच में टूटे चार पोलों की मरम्मत कर मंगलवार सुबह पांच बजे बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई। लोहियाहेड से टनकपुर के लिए जिन स्थानों से बिजली लाइन आती है, अधिकांश जगह वहां घने जंगल और भारी संख्या में पेड़ हैं। जो आंधी-तूफान में गिरकर बिजली की लाइन और पोल को नुकसान पहुंचाने के साथ आपूर्ति को भी बाधित करते हैं। चम्पावत जिले में बीते 24 घंटों में टनकपुर-बनबसा में 7 MM, चम्पावत में 4 और लोहाघाट में 1 MM बारिश हुई।