टनकपुरनवीनतम

कल दिनभर गुल रहेगी टनकपुर व बनबसा की बिजली, वजह जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सोमवार को टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की कटौती रहेगी। यूपीसीएल की ओर से बताया गया है कि विद्युत वितरण खंड चम्पावत के अर्न्तगत विद्युत वितरण उपखंड टनकपुर के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33 केवी० लोहियाहैड से टनकपुर विद्युत लाईन में लॉपिंग चापिंग से सम्बन्धित कार्य हेतु दिनांक 15.04.2024 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 17:00 बजे तक शटडाउन चाहा गया है।

Ad
Ad