खेल दिवस पर उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना शुरू, चम्पावत में जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने वितरित किए चेक

चम्पावत। राष्ट्रीय खेल दिवस पर उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने सभी जिलों से विभिन्न आयु वर्ग में चयनित होकर आए बालक-बालिकाओं को तीन माह की 4500 की धनराशि के चेक वितरित किए। इस दौरान चम्पावत से चयनित अमन सिंह अधिकारी और सीमा लडवाल ने आयु वर्ग 13 व 14 में देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों में चयनित बालक, बालिकाओं को चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ कर एक अच्छी पहल की है। इससे खेल प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने बताया कि जिले में विभिन्न आयु वर्ग में कुल 300 बालक बालिकाएं योजना में चयनित हैं। इस अवसर सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, विभिन्न स्कूलों के बालक, बालिकाएं, अभिभावक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में देहरादून से बाल विकास, खेल युवा कल्याण मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने भी प्रतिभाग किया।

