नगेंद्र जोशी के समर्थन में आगे आए कर्मचारी संगठन, निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई
चम्पावत। बाराकोट खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (राजपत्रित अधिकारी) नगेंद्र जोशी पर गत 8 अक्टूबर को बालिका के अपहरण के संदर्भ में लगाए गए आरोप के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय की मांग की है।
आज सोमवार 13 अक्टूबर को उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार एवं सचिव जीवन ओली के नेतृत्व में कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन दिया। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि नगेंद्र जोशी पर लगाए गए झूठे आरोपों से उनकी व्यक्तिगत, विभागीय एवं सामाजिक छवि को गहरी क्षति पहुंची है। सभी वक्ताओं ने कहा कि नगेंद्र जोशी एक सच्चे कर्मचारी नेता हैं, जो शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए डटकर खड़े रहते हैं, साथ ही साथ वह बहुत अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं जो सदैव संपूर्ण जिले में गरीब छात्र-छात्राओं एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ खड़े रहते हैं।

ज्ञापन में कहा है कि कुछ लोग नगेंद्र जोशी की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे कर्मचारी संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी पदाधिकारियों का कहना है कि यदि नगेंद्र जोशी की छवि खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो वह आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। ज्ञापन देने वालों में नगेन्द्र जोशी, लोचन त्रिपाठी, हिमांशु मुरारी, कैलाश नाथ महंत, मिंटू राणा, ललित मोहन चतुर्वेदी, शोभन सिंह, रविंद्र चंदेल, मुकेश जोशी, हिमांशु कलौनी, मालविका पंत, मंजू तड़ागी, विमला जोशी शामिल रहीं।