चम्पावत : उत्तराखंड क्रांति दल की जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार
चम्पावत। उत्तराखंड क्रांति दल की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष दीपेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और विस्तार देने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और कई नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक में निर्णय लेते हुए विपिन शर्मा को जिला कार्यालय महामंत्री, ललित जोशी को जिला चम्पावत मीडिया प्रभारी, योगेश जोशी को ब्लॉक अल्फा (चम्पावत) का ब्लॉक अध्यक्ष, ओम प्रकाश जोशी को ब्लॉक चार्ली (चम्पावत) का ब्लॉक अध्यक्ष, विवेक नाथ गोस्वामी को ब्लॉक मीडिया प्रभारी और पीयूष तिवारी को ब्लॉक महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपेश शर्मा ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का कार्य करें। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, जनसमस्याओं और आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में यूकेडी जनता के बीच अपनी नीतियों और उत्तराखंड के हितों से जुड़े मुद्दों को और प्रखरता से उठाएगा। बैठक में कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

