चर्चित हिंदी फिल्म ‘हॉस्टल’ के सहनायक सुबीर गोस्वामी का निधन
दिनेशपुर/उधमसिंह नगर। चर्चित हिंदी फिल्म हॉस्टल के सहनायक जाने माने रंगकमी अभिनेता सुबीर गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। वे 45 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। रविवार सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ने पर परिजन उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। लोगों ने उनके निवास पर जाकर शोक व्यक्त किया और बड़़े भाई भाजपा नेता सुब्रतो गोस्वामी सहित शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। सुबीर अपने पीछे पत्नी आठ साल की बेटी के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गये। दोपहर बाद गमगीन माहौल में मोक्षधाम में उसकी अंतेष्ठी कर दी गई। विधायक अरविंद पाण्डेय, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, हिमांशु सरकार, अनादि मंडल, रवि सरकार, मनोज राय, सुभाष व्यापारी, सत्यप्रकाश सिंह, अशोक अग्रवाल आदि ने उनके निवास पर जाकर शोक व्यक्त किया।
नाना-नानी से विरासत में मिली थी अभिनय
दिनेशपुर। सुबीर को अभिनय अपने नाना, नानी, माता, पिता व बडे भाई से विरासत में हासिल मिला। प्रसिद्ध निदेशक बैरीजान और रंगकर्मी डॉ. अभीजीत मंडल से उन्होंने रंगमंच और अभिनय की बारीकियां सीखी थीं। बाद में दिल्ली एक्टिंग कॉलेज से ईमेगो मे स्कालरशिप हासिल की। सुबीर ने दर्जनो बंग्ला, हिन्दी नाटक, टीवी सीरियल थियेटर आदि में अभिनय किया था।