खेत में करंट से महिला श्रमिक समेत किसान की मौत
किच्छा। खेत में निराई करा रहे एक किसान और महिला श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत के पास से जा रहे बिजली तार की चपेट में आने से हादसा हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
ग्राम आजादनगर निवासी राजकुमार खुग्घर (62) की इलेक्ट्राेनिक्स की दुकान है। उनकी आजादनगर में खेतीबाड़ी भी है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह उनके धान के खेत से पांच श्रमिक घास निकाल रहे थे। इस बीच खेत में गिरे बिजली के तार से करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी समय राजकुमार को करंट लगा और वह तार पर गिर गए। इस बीच वहां काम कर रही ग्राम दोपहरिया निवासी जयंती देवी (62) साल भी करंट की चपेट में आ गई। दो को बेहोश देख वहां मौजूद श्रमिकों ने शोर मचाया। बाद में परिजन दोनों को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन दोनों के शव अपने-अपने घर ले आए। सूचना पर कोतवाल सुंदरम शर्मा मय फोर्स गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। देर शाम परिजन शव घर ले गए। राजकुमार का गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया जबकि जयंती का उनके गांव दोपहरिया में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं विधायक तिलक राज बेहड़ ने आजादनगर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। देर शाम अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला आदि लोग शामिल हुए।
13 अप्रैल को की थी बेटी की सगाई
किच्छा। राजकुमार खुग्घर को अपनी पुत्री की शादी देखना नसीब में नहीं लिखा था। बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल बैसाखी के दिन राजकुमार खुग्घर ने अपनी पुत्री की सगाई धूमधाम से गदरपुर निवासी एक युवक से कराई थी। परिजन शादी की तारीख तय करने की तैयारी में लगे थे कि वे हादसे का शिकार हो गए।