खेतीखान क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री से की कृषि ऋण माफ किए जाने की मांग


खेतीखान। बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति बांजगांव की एजीएम में किसानों के ऋण माफ किए जाने की मांग उठी। समिति की वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष गोपाल सिंह मनराल ने की। जिसमें सचिव छवि राम ने उपस्थित काश्तकारों व ग्रामीणों को समिति की प्रगति और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में काश्तकारों ने मुख्यमंत्री से जंगली जानवरों, अतिवृष्टि एवं कोरोना काल में हुए नुकसान को देखते हुए किसानों के ऋण माफ किए जाने की मांग उठाई। बाद में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा गया। बैठक में नरेश जुकरिया, भगवान सिंह, दलीप सिंह, ईश्वरी राम, प्रहलाद सिंह, कैलाश सिंह, रोशन लाल, भुवन चंद्र, रामलाल, नीलू देवी, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे।

