उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर। एक निजी विद्यालय के शिक्षक पर दसवीं के छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। किराए के मकान में फर्श पर उसका शव पड़ा मिला।

शक्तिफार्म स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षक पर दसवीं के छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। किराए के मकान में फर्श पर उसका शव पड़ा मिला।

Ad

शिव मंदिर वार्ड शक्तिगढ़ निवासी संयासी साना ने बताया कि वह मूल रूप से हस्तिनापुर (यूपी) का रहने वाला है। पिछले 10 वर्षों से वह शक्तिफार्म में एक किराए के कमरे में रह रहा है। बाजार में उसकी जूस की दुकान है। बताया कि उसका बेटा नितिन साना (16) एक निजी विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ता था। आरोप लगाया कि मंगलवार को मासिक परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
इसके बाद भी विद्यालय प्रबंधन का मन नहीं भरा तो प्रबंधन ने अभिभावक को विद्यालय बुलाया। इस पर नितिन की मां विद्यालय गई। वहां प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने उसे प्रताड़ित किया और खरी-खोटी सुनाई। उसकी मां को बच्चे की गलती के लिए सभी के सामने माफी मांगने को विवश किया।

इस प्रकरण से नितिन गुमसुम हो गया। विद्यालय से लौटने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। न किसी से बात की और न ही खाना खाया। शाम को जब उसकी छोटी बहन जिया दुकान से कमरे में गई तो देखा कि नितिन का शव जमीन पर पड़ा है। बेटी की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने नितिन को डॉक्टर को दिखाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई किए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।