उत्तराखण्डखेलनवीनतममनोरंजन

क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे फिल्म स्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर, कहा- पूरे हिंदुस्तान की की दुआएं उनके साथ हैं

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषभ पंत अपनी जिन्दगी के सबसे भारी दिनों से गुजर रहे हैं। शुक्रवार की तड़के दिल्ली से रुड़की आते वक्त उनकी कार का बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट हुआ। जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटे भी आईं। हालंकि, अब वह खतरे से बाहर हैं। कई सेलेब्स उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहें हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे। बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर और अनिल कपूर को जब ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बारे में पता चला, तो वे दोनों उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंच गए और उनकी हालत का जायजा लिया। हालत देखने के बाद अनुपर खेर बताते हैं, ‘जैसे ही हमें पता चला कि ऋषभ हॉस्पिटल में हैं, तो हम उन्हें यहां देखने आए। उनकी माताजी से मिले। अब वह पहले से बेहतर हैं। पूरे हिंदुस्तान की दुआएं उनके साथ हैं। वो जल्द ही ठीक होंगे। वो फाइटर हैं।’ वहीं, अनिल कपूर ने भी ऋषभ पंत की हालत के बारें में बताते हुए कहते हैं, ‘वो अब ठीक हैं। हमें जो-जो फिक्र थी, अब वो बिल्कुल नहीं है।’ आगे बात करते हुए अनुपम खेर और अनिल कपूर कहते हैं, ‘हमने उन्हें थोड़ा बहुत हंसाने की कोशिश की। हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे।’ अनुपम खेर ने भी ये कहा कि ‘मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिए, जब उन्हें सबकी जरूरत हो। हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हमने उनसे मुलाकात की।’ ऋषभ पंत से मिलने के बाद और उनका हालत देखने के बाद अनुपम खेर और अनिल कपूर बेहद खुश नजर आए। उनका कहना है कि हमारे इंडियन क्रिकेटर जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

Ad
Ad