चम्पावत : एबट माउंट की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण को 50 लाख की पहली किस्त जारी
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राज्य की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए जनपद चम्पावत के एबट माउंट में स्थित ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक चर्च एवं सिमेट्री (कब्रिस्तान) के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्यों को गति देने के लिए ₹50.00 लाख (पचास लाख रुपये मात्र) की प्रथम किस्त जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है।
उत्तराखंड पर्यटन निदेशालय के माध्यम से कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा तैयार आगणन को जिला स्तरीय तकनीकी समिति से संस्तुति प्राप्त होने के उपरान्त इस परियोजना हेतु कुल ₹96.96 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। प्रथम किस्त के रूप में स्वीकृत धनराशि आहरित कर कार्यदायी संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड, नैनीताल को हस्तांतरित की जाएगी, जिससे संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के कार्य शीघ्र प्रारम्भ किए जा सकें।
ब्रिटिश कालीन यह चर्च एवं सिमेट्री प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके संरक्षण से एबट माउंट क्षेत्र में हेरिटेज पर्यटन को नई गति मिलेगी, पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार और आजीविका के अवसर सृजित होंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि कार्यों के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि ऐतिहासिक धरोहर को उसकी मौलिक पहचान के साथ सुरक्षित रखा जा सके।

