चम्पावत व्यापार मंडल अध्यक्ष से मारपीट मामले में पांच आरोपी हिरासत में
चम्पावत। व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी ‘विक्की’ के प्रतिष्ठान में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। बीते दिवस व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे, उस समय अजय महर नाम का लड़का दुकान पर आया और दुकान के कर्मचारी से तेल का डिब्बा मांगने लगा।
कर्मचारी के मना करने पर उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने पर अजय महर वहां से चला गया, लेकिन अजय महर करीब 10 मिनट बाद लाल सिंह, सचिन पुजारी, गिरीश भट्ट, त्रिभुवन समेत 10 अन्य लोगो को लेकर दुकान में आया। सभी लोग हॉकी डंडों और नुकीले हथियारों से लैस थे। उन्होंने उसके पुत्र जाग्रत और दुकान के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया है कि तहरीर के आधार पर चौकी निवासी अजय महर, बरदोली निवासी लाल सिंह, सचिन पुजारी, गिरीश भट्ट और त्रिभुवन पुजारी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
