उत्तराखण्डनवीनतमहादसा

हल्द्वानी के रेलवे बाजार में पांच दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के रेलवे बाजार में तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। जबकि दो दुकानें आंशिक रूप से आग की चपेट में आई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वहीं प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रेलवे बाजार स्थित कुमाऊं रेडियोज और गद्दे के गोदाम के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान जलकर राख हो गई। वहीं दो दुकानें आंशिक रूप से आग की चपेट में आई हैं। वहीं आग के चलते लाखों रुपए का नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गद्दे के गोदाम में अचानक आग लग गई, वहीं दुकान स्वामी ने आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुमाऊं रेडियोज के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं दमकल विभाग आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहा है। दुकानों में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा कि सूचना के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ियां लेट पहुंची, लेकिन उससे पहले आग ने तीन दुकानें को अपनी चपेट में ले लिया था। गौरतलब है कि शनिवार को वनभूलपुरा क्षेत्र में आग लगने के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान जलकर राख हो गई थीं। वहीं 2 दिनों के भीतर में यह आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है। जिससे भारी नुकसान हुआ है, वहीं आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Ad