नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर बनबसा में पुलिस और गणमान्य नागरिकों के बीच खेला गया फुटबॉल मैच
बनबसा। नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर यहां पुलिस और गणमान्य नागरिकों के बीच मैत्री फुटबॉल मैच खेला गया। मैच का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना भी था। शनिवार को स्थानीय पुलिस कर्मियों एवं क्षेत्र के व्यापारियों, श्रीराम सेवा समीति पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के बीच नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने व खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक फुटबाल मैत्री मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ एसपी देवेंद्र पींचा ने किया। दोनों टीमों ने मैत्री मैच के माध्यम से सभी लोगों को हमेशा नशे से दूर रहने तथा खेलो से जुड़ने का सन्देश दिया गया। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस अधीक्षक के इस कदम की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन लगातार कराये जाने की अपील की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को आश्वासन दिलाय गया कि नशे की रोकथाम व लोगों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाये जाने हेतु भविष्य़ में भी इस प्रकार के आयोजन कराये जाएंगे। इस मौके पर सीओ अविनाश वर्मा, एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी इंचार्ज मनीष खत्री, शारदा चौकी इंचार्ज हेमंत कठेत, भाजपा नेता गोविंद सामंत आदि मौजूद रहे। फुटबॉल मैच को बनबसा की टीम 2-1 जीतने में सफल रही। पुलिस की टीम ने भी मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच जीतने के भरसक प्रयास किए, लेकिन पुलिस की टीम बनबसा की टीम की डिफेंस लाइन को भेदने में सफल न हो सकी।