उत्तराखण्डनवीनतम

जी-20 की पहली बैठक के लिए रामनगर पहुंचे विदेशी मेहमान, उत्तराखंडी संस्कृति में रंगे विदेशी मेहमान, खास अंदाज में हुआ स्वागत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रामनगर में 28 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट आज मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 36 विदेशी और 20 भारतीय सहित कुल 66 मेहमान हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड पहुंच गए हैं। पंतनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कलाकारों ने मेहमानों के स्वागत में छोलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसके बाद उन्हें सुपर डिलक्स बस से रामनगर के लिए रवाना किया गया।

जी 20 सम्मेलन के लिए उत्तराखंड पहुंचे विदेशी मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट पर कुमाऊंनी संस्कृति की झलक देखने को मिली। एयरपोर्ट पर छोलिया नृत्य और वाद्य यंत्र बजाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही महिलाओं ने माथे पर टीका लगाकर और उत्तराखंडी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं, महिलाओं को पिछोड़ा भेंट किया गया।

पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रामनगर के लिए रवाना होने से पूर्व विदेशी प्रतिनिधियों ने नैनीताल रोड स्थित एक होटल में दोपहर का भोजन किया। भोजन में पहाड़ीए पंजाबी और सभी प्रकार के भारतीय भोजन के अलावा विभिन्न जूस उपलब्ध रहे। विदेशी मेहमानों को ईरानी चाय, लिको राइस टी, मसाला चाय के साथ ही अदरक और तुलसी की चाय परोसी गई। भोजन में भट की चुड़कानी, आलू के गुटके, पालक का कापा, गहत की दाल, कुमाऊंनी रायता, झिंगोरे की खीर के साथ ही पंजाबी भोजन में तड़के वाली दाल, लच्छा पराठा, मिस्सी रोटी व विभिन्न प्रकार के चावल, दाल, दही, कुट्टू के आटे की पूड़ियां भी परोसी गईं।