उत्तराखंड की संस्कृति को जानेंगे विदेशी मेहमान, चखेंगे पहाड़ का स्वाद, जानें क्या रहेगा खास
रुद्रपुर/रामनगर। रामनगर में मंगलवार से होने वाले तीन दिवसीय जी 20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को पेंटिंग के जरिये उत्तराखंड की पूरी झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है। एयरपोर्ट परिसर में मां नंदा सुनंदा, ऐपण के साथ ही लोकसंस्कृति के विभिन्न रंगों को पेंटिंग में उकेरा गया है।
पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे के पास बनाए जा रहे गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक परिधान और आभूषण पहने बुजुर्ग महिलाओं के पोस्टर लगाए गए हैं। एयरपोर्ट भवन के अंदर जी 20 की पेंटिंग के साथ ही ऐपण की विभिन्न कलाकृतियों को दर्शाया है।
एयरपोर्ट गेट से लेकर रुद्रपुर शहर के अलावा मेहमानों के सड़क रूट पर पड़ने वालीं जगहों की दीवारों पर कला, संस्कृति और धर्म से संबंधित चित्र बनाए गए हैं। रामनगर की दीवारें भी ऐसे चित्रों से रंगी हुई हैं। वहीं टीडीसी के गोदाम की दीवार पर धर्म पर केंद्रित भव्य पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है। अधिकारियों के मुताबिक जी 20 सम्मेलन तहत किए जा रहे कार्यों में 30 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं।
रुद्रपुर के रेडिशन होटल से पंतनगर एयरपोर्ट तक तैयारियों का जायजा लेने के बाद सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एयरपोर्ट पर उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करने का मकसद है कि मेहमान आर्ट फॉर्म को देखें और पहचानें कि ये आर्ट फॉर्म उत्तराखंड से आया है।
अदरक और तुलसी की चाय की चुस्की लेंगे मेहमान
जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानॊं के भोजन से लेकर चाय तक की भव्य व्यवस्था की है। पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रामनगर के लिए रवाना होने से पूर्व विदेशी प्रतिनिधि नैनीताल रोड स्थित एक होटल में दोपहर का भोजन करेंगे। भोजन में पहाड़ी, पंजाबी और सभी प्रकार के भारतीय भोजन के अलावा विभिन्न जूस उपलब्ध रहेंगे। विदेशी मेहमान ईरानी चाय, लिको राइस टी, मसाला चाय के साथ ही अदरक और तुलसी की चाय की भी चुस्की लेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
भट की चुड़कानी, पालक का कापा और झिंगोरे की खीर भी रहेगी
जिला अभिहीत अधिकारी ललित मोहन पांडेय ने बताया कि भोजन में भट की चुड़कानी, आलू के गुटके, पालक का कापा, गहत की दाल, कुमाऊंनी रायता, झिंगोरे की खीर के साथ ही पंजाबी भोजन में तड़के वाली दाल, लच्छा पराठा, मिस्सी रोटी मिलेगी। मांसाहारी भोजन भी उपलब्ध रहेगा। विभिन्न प्रकार के चावल, दाल, दही, कुट्टू के आटे की पूड़ियां भी होंगी।
गूंजेगी बेड़ू पाको बारोमासा की धुन
जी 20 की बैठक में शामिल होने वाले देश.विदेश के मेहमान उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकधुन बेड़ू पाको बारोमासा का आनंद ले सकेंगे। भयेड़ी गांव के मूलवासी प्रसिद्ध बांसुरी वादक मोहन जोशी बांसुरी और पारंपरिक लोकवाद्य यंत्र बिणाई पर लोकधुन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह अपने बनाए हुड़के की थाप से भी देश विदेश के मेहमानों का मनोरंजन करेंगे।
350 स्पॉट पर जमीन से आसमान तक होगी निगहबानी, 1500 पुलिसकर्मी और एंटी सबोटाज टीम तैनात
उत्तराखंड के रामनगर में मंगलवार को जी 20 सम्मेलन के तहत पंतनगर एयरपोर्ट से गड़प्पू के बीच 350 स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रूट पर लगे 34 सीसीटीवी की निगरानी सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है। होटल और एयरपोर्ट से लगे ऊंचे स्थानों पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जो फलक से जमीन तक की निगरानी करेंगे। होटल और एयरपोर्ट की एक घंटे के अंतराल में चेकिंग होगी। इसके लिए पुलिस ने समय भी निर्धारित किया है। बम निरोधक दस्ता भी पूरे रूट का अब तक चार बार निरीक्षण कर चुका है। 60 किलोमीटर के रूट पर हर आधा किलोमीटर के बाद पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। हर स्थान पर एक एसआई के साथ दो.दो सिपाहियों की तैनाती है। जिले से सटे यूपी के क्षेत्रों में वहां की पुलिस निगरानी करेगी। जिले में पुलिस अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है, जो सुरक्षा के हर बिंदु का पूरी तरह से निरीक्षण कर रहे हैं।
डीलक्स बस से रामनगर पहुंचेंगे मेहमान
विदेशी मेहमानों के लिए खासतौर पर दिल्ली से आठ डीलक्स बस मंगाई गईं हैं। ये बस पंतनगर एयरपोर्ट से मेहमानों को बैठाकर रामनगर के लिए रवाना होंगी। बस में सुरक्षा सामग्री के अलावा एसी लगे हुए हैं। एआरटीओ बिपिन कुमार ने बताया कि सभी बस 15 से 20 सीटर हैं।