जनपद चम्पावतनवीनतम

देवीधुरा के सुप्रसिद्ध बग्वाल मेले का वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत जिले के देवीधुरा में मां बाराही धाम में आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध बग्वाल मेले का शुभारंभ करते वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी व अन्य।

चम्पावत। देवीधुरा के मां बाराही धाम में आयोजित होने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध बग्वाल मेले का सोमवार को वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मां बाराही के दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया और प्रदेश व जनपदवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर समिति की ओर से गहतोड़ी का स्वागत करते हुए उन्हें मां वाराही की प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों का संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा के छात्रों द्वारा स्वास्ति वाचन कर स्वागत किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज, संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य बाजार होते हुए मां वाराही मंदिर तक कलश यात्रा के साथ मनमोहक झांकी निकाली। मेला 12 दिनों तक चलेगा। विश्वप्रसिद्ध बग्वाल 12 अगस्त को खेली जाएगी।





कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि माँ वाराही धाम की असीम कृपा से आज मैं यहाँ पहुँचा हूँ। इन्हीं की कृपा से इस जिले का नेतृत्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जा रहा है। यह चम्पावत जिले का सौभाग्य है कि उन्हीं के द्वारा आज चम्पावत जिले का चहुँमुखी विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रदेश के विकास के लिए नित नए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बग्वाल मेला राजकीय मेला घोषित किया है। निश्चित रूप से इसका संरक्षण भी होगा। उन्होंने कहा कि चम्पावत जिले के विकास के लिए मुख्यमंत्री के साथ छाया के तौर पर निरंतर कार्य करूँगा और जिले को विकास के क्षेत्र में आगे ले जायेंगे। उन्होंने अपनी ओर से मेले के आयोजन को 2.25 लाख रुपये मंदिर कमेटी को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मन्दिर कमेटी के लिए जितनी अधिक सेवा का मौका मुझे मिलेगा वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया है कि जनपद चम्पावत को मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जाएगा और पाँच वर्षों में उत्तराखंड राज्य देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा।





इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा कि इस मेले को भव्य एवं सुंदर बनाने के लिए हम मिलकर कार्य करेंगे और मेले को शांतिपूर्ण तरीके से भव्यता के साथ संपन्न करेंगे। लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अध्यक्ष वन विकास निगम के समक्ष मेले के लिए आर्थिक मदद देने की मांग रखी। पाटी ब्लाक प्रमुख सुमनलता ने मेले में उपस्थित सभी का स्वागत किया और कहा यह हमारा सौभाग्य है कि आज जनपद चम्पावत से मुख्यमंत्री विधानसभा उत्तराखंड में अपना प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिनके द्वारा जनपद चम्पावत का निरंतर विकास किया जा रहा है। अध्यक्ष बाराही मंदिर कमेटी खीम सिंह लमगड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चारों खामों के लोगों के साथ आसपास के गांवों के तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मेला मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी पाटी मनीष बिष्ट, मेला अधिकारी/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भगवत पाटनी, नोडल अधिकारी सीएम केदार सिंह ब्रजवाल, सतीश पाण्डेय, मोहन सिंह बिष्ट, पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ शास्त्री, भुवन चंद्र जोशी, खाम प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट, गंगा सिंह चम्यालख् बद्री सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह लमगड़िया, डॉ. भुवन गहतोड़ी, मुकेश कलखुड़िया, प्रकाश राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक बिष्ट एवं भुवन चंद्र शास्त्री ने किया।