चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

स्कूल खुलने व बंद होते समय लोहाघाट नगर में रहेगा वन-वे ट्रैफिक

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट में स्कूल टाइम पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने के लिए बुधवार को पुलिस, प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन और लोगों की बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही स्कूल टाइम पर नगर में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाएगा।

Ad

पूर्व में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा ने स्कूल समय पर नगर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की मांग की थी। एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने बुधवार को इस संबंध में वन पंचायत सभागार में बैठक कर लोगों से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सुझाव मांगे। बैठक में मौजूद सभी लोगों और व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकारिया ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल समय पर नगर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का समर्थन किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने व्यवस्था बनाने में फोर्स की कमी की समस्या रखी और फोर्स उपलब्ध होने तक एसडीएम से पीआरडी जवानों की व्यवस्था की मांग की। एसडीएम ने कहा कि स्कूल खुलने व बंद होते समय सुबह सात से आठ और दोपहर एक से दो बजे के बीच नगर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी। इस दौरान कोई भी माल वाहक वाहन सड़क पर नहीं चलेगा। स्कूल बसों के स्टॉपेज निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही फोर्स की व्यवस्था कर नगर में स्कूल समय पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी। बीईओ घनश्याम भट्ट ने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधकों को स्कूल बसों के स्टॉपेज निर्धारित करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। बैठक में भूपाल मेहता, प्रहलाद मेहता, लोकेश पांडेय, दिनेश सुतेड़ी, अजय गोरखा, रंजीत अधिकारी, डीडी पांडे, रमेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Ad