उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

पूर्व सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. अग्रवाल को आईआईएम इंदौर ने प्रदान किया प्रमाण पत्र, बने आईआईएम इंदौर के एलुमनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विगत 24 वर्षों से कार्यरत प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल को देश-विदेश में प्रतिष्ठित प्रबंध संस्थान आईआईएम इंदौर ने लीडरशिप एंड चेंज मैनेजर के रूप में प्रमाणित करते हुए इस आशय का प्रमाणपत्र गत दिवस इंदौर में आयोजित उपाधि वितरण कार्यक्रम में प्रदान किया। डॉ. अग्रवाल को यह उपलब्धि 7 महीने के ऑनलाइन कोर्स वर्क एवं नेगेटिव मार्क्स की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्राप्त हुई है। उनके द्वारा यह उपलब्धि प्राप्त करने से उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग का नाम इस प्रबंधन संस्थान में इस रूप में दर्ज हुआ कि देश भर से कुल 70 प्रतिभागियों में उत्तराखंड से डॉ. अग्रवाल एकमात्र प्रतिभागी थे।


6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स में देश भर से मल्टीनेशनल कंपनी, पब्लिक सेक्टर, डिफेंस के एग्जीक्यूटिव अधिकारी सम्मिलित रहे। डॉ. अग्रवाल उत्तराखंड राज्य से अकेले एवं बैच में एकमात्र शासकीय अधिकारी थे। कोर्स के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर निशित कुमार सिन्हा ने डॉ. अग्रवाल के सबसे अधिक वरिष्ठ होने और सौ प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त किये जाने एवं अन्य युवा प्रतिभागियों को इससे प्रेरणा मिलने की प्रशंसा की और डीन आईआईएम इंदौर प्रोफ़ेसर महापात्रा ने समापन सत्र में यह प्रमाणपत्र प्रदान किया।
इससे पूर्व भी प्रोफेसर अग्रवाल ने राज्य स्तर पर उच्च शिक्षा के सुधार हेतु सहायक निदेशक प्लांनिग एंड डेवलपमेंट के पद पर 7 वर्ष सेवाएं देते हुए महाविद्यालयों की अवसंरचना सुधार, भूमि अधिग्रहण एवं प्रबंधन, पदों का सृजन, वित्तीय सहायता, सीटों का निर्धारण, नवीन महाविद्यालयों की स्थापना, गेस्ट फैकल्टी के चयन आदि 2 दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण शासकीय जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। राज्य उच्च शिक्षा के डेटा मैनेजमेंट में प्रोफेसर अग्रवाल का विशेष योगदान है।
प्राध्यापक के रूप में भी शिक्षण के साथ विभिन्न प्रतिष्ठित जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित हैं। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अनेकों ट्रेनिंग प्रोग्राम,वर्कशॉप भी सफलता पूर्वक की गई हैं। डॉ. अग्रवाल के छात्र छात्राओं द्वारा लगातार 2 वर्षों से एमए में विश्वविद्यालय टॉप किया गया है। 3 दर्जन से अधिक लघु शोध निर्देशन भी किया गया है। वर्तमान में डॉ. अग्रवाल प्रोफेसर अर्थशास्त्र अपनी सेवाएं पीजी कॉलेज काशीपुर में प्रदान कर रहे हैं।
प्रोफेसर अग्रवाल की वर्तमान उपलब्धि पर उनके कार्यस्थल जिलों चम्पावत, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, उधमसिंह नगर के अधिकारियों और कर्मचारियों के बधाई संदेश निरंतर प्राप्त हो रहे हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतिष्ठित उपाधि के उपरांत कोर्स करने उपरांत उनके सामने मुम्बई, गोआ, दिल्ली, बंगलुरू एवं हैदराबाद स्थित प्रतिष्ठानों में भी जॉब के अवसर हैं, किंतु उनकी प्राथमिकता राज्य उच्च शिक्षा को इसका लाभ पहुँचाने की रहेगी तत्पश्चात अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा। प्रोफेसर अग्रवाल ज़िला चम्पावत और नैनीताल के कुल 8 विधानसभा और लोकसभा चुनाव के प्रभारी अधिकारी निर्वाचन संचालन के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।