उत्तराखण्डदेशराजनीति

राहुल गांधी के बचाव में उतरे पूर्व सीएम हरीश रावत, कही ये बात

Ad
ख़बर शेयर करें -

श्री Rahul Gandhi जी नेपाल में एक अपने पत्रकार मित्र की वेडिंग पार्टी में सम्मिलित होते हैं। कहां पार्टी देनी है, यह निर्धारण जिन्होंने आमंत्रण दिया है उनको करना है। मैं, #भाजपा के उन दोस्तों से जिन्होंने राहुल जी की उस पार्टी में उपस्थिति को लेकर कई तरीके के व्यंग उछाले हैं। उनसे पूछना चाहता हूं कि उस पार्टी में श्री राहुल गांधी जी का कौन सा व्यवहार ऐसा है जो भारतीय संस्कृति या हमारी सामाजिक मान्यताओं पर चोट करता है? और कौन सी बात वहां उन्होंने ऐसी कही है, जिससे भारत के हितों पर चोट पहुंचती है। एक बात तो सिद्ध हो गई है कि श्री राहुल गांधी जी की राजनीति में उपस्थिति मात्र भाजपा को बेचैन कर रही है। समस्त भाजपा और उसके सपोर्टर्सों ने श्री राहुल गांधी जी को लक्ष्य बना लिया है, जो कुछ भाजपा और भाजपा के दोस्तों का सकल व्यवहार है श्री राहुल गांधी जी के प्रति, वह भारतीय राजनीति के स्थापित मान्यताओं पर चोट है। आप आलोचना करिए, आप समालोचना करिए, मगर समाज में राहुल गांधी जी को लेकर जिस भ्रम को आप पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और उसके लिए जो शक्ति आप लगा रहे हैं, वह निंदनीय है।#BJP4IND

Ad




Ad