चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी में बाहरी लोगों को तरजीह देने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों की चुनाव प्रक्रिया के बीच चम्पावत भाजपा से बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी में बाहरी लोगों को तरजीह देने का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि पाठक ये यह कदम जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी के भीतर चल गहमागहमी के चलते दिया है। दीप पाठक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि …
मित्रो आज दुखी मन से जिस संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने मुझे व मुझ जैसे अनेक कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा उन सभी कार्यकर्ताओं की पंचायत चुनाव में चंपावत के मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर और पार्टी कार्यकर्ताओं की हो रहे अपमान को देखते हुए मैने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। जिन्होंने यह क्रूरता हमारे संग की उन्हें पार्टी में वरीयता दी जा रही है जो असहनीय है ।
देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं मुझे क्षमा करना हमने जिस संगठन के लिए विपक्ष में रहते इतनी यातनाएं सही आज उस संगठन से दूरी बनाना अत्यंत दुखद है 🙏।
जन सेवा रहेगी जारी संघर्ष रहेगा जारी ।
भारत माता की जय 🚩

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में कद्दावर नेता के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी में बड़ा हंगामा भी खड़ा हो सकता है। अब देखना होगा कि भाजपा के कौन कौन नेता दीप पाठक की मानमनोव्वल करते हुए दिखाई देते हैं। मालूम हो कि दीप पाठक की आरएसएस में भी खासी पैठ है।

Ad