लोहाघाट कॉलेज में पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक को छात्रों ने ढाई घंटे तक बनाया बंधक
लोहाघाट/चम्पावत। राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट में अंकपत्रों में गड़बड़ी और अन्य समस्याओं से गुस्साए छात्रों ने पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक को ढाई घंटे तक बंधक बना दिया। कॉलेज प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने पर छात्र शांत हुए और चैनल खोला।
सोमवार को पीजी कॉलेज में जीआई टैग पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में शामिल होने आए पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीडी सूंठा के आने की सूचना मिलने पर छात्र उनसे मिलने पहुंच गए। एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी के नेतृत्व में छात्रों ने समस्याओं का समाधान न होने पर पूर्व शिक्षा निदेशक का घेराव कर उन्होंने चैनल बंद कर बंधक बना लिया। आक्रोशित छात्रों का कहना था कि पूर्व निदेशक के कार्यकाल में कई अनियमिताओं के साथ वर्ष 2020 से वर्ष 2023 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के मूल अंकपत्र अब तक नहीं पहुंचे है, इससे छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
इसके अलावा अंकपत्रों में गलतियों के सुधार की मांग कई बार कॉलेज प्रशासन के अलावा विश्वविद्यालय को भी लिखित रूप में की गई है, लेकिन अब तक अंकपत्रों में सुधार नहीं हो पाया है। इस बीच कॉलेज प्रशासन छात्रों को समझाते रहा, लेकिन वे नहीं माने। अंत में प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता के लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ. सूठा को रिहा किया और वह सेमीनार में शामिल हुए। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक, राहुल बिष्ट, मनीष बिष्ट, पंकज जोशी, नीरज सगटा आदि मौजूद रहे।
