जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बनबसा से नेपाल के सूखा बंदरगाह तक जल्द बनेगी फोरलेन सड़क, एजेंसी ने एनएचएआई को हस्तांतरित की भूमि

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। बनबसा से लगी भारत-नेपाल सीमा पर बनने वाले नेपाली सूखा बंदरगाह (ड्राइपोर्ट) तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द होने की उम्मीद है। सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी एनएचएआई को बृहस्पतिवार को विधिवत भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। उधर एनएचएआई ने सड़क निर्माण को लेकर मिट्टी का परीक्षण कार्य शुरू कर दिया है।
चम्पावत प्रशासन के अलावा एनएचएआई के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बनबसा पहुंचकर जगबूढ़ा पुल से गढ़ीगोठ होते हुए नेपाल सीमा तक बनने वाली सड़क के लिए भूमि का हस्तांतरण किया। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि एनएचएआई को 7.28 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है। एनएचएआई की डिप्टी मैनेजर मीनू ने बताया कि भूमि हस्तांतरित होने के बाद अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। सड़क निर्माण को लेकर विधिवत ठेका हो चुका है। ठेकेदार ने सड़क निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क निर्माण से पहले मृदा परीक्षण (मिट्टी का परीक्षण) शुरू हो गया है। बता दें कि बनबसा के जगबूढ़ा पुल के निकट एनएच से नेपाल सीमा तक बनने वाले सूखा बंदरगाह तक करीब 3.82 किमी लंबी फोरलेन सड़क बननी है जिसके लिए करीब 177 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। ग्रामीणों को भी मुआवजा दिया जा चुका है।

परीक्षण के लिए मिट्टी निकालने को लगी मशीनें।
Ad