चंपावतनवीनतमबनबसा

जिला सूचना अधिकारी समेत चार को मधुमक्खियों ने काटा

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा के ग्राम गुदमी में हुई घटना, सीएम के दौरे को कवर करने गई थी टीम

बनबसा/चम्पावत। मधुमक्खियों के झुंड ने जिला सूचनाधिकारी सहित सूचना विभाग के 2 कर्मियों को काट दिया। इसके अलावा चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को भी मधुमक्खियों ने निशाने में लिया। चारों व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। आज 24 अक्टूबर गुरुवार को सूचना विभाग की टीम मुख्यमंत्री के दौरे को कवर करने के लिए पूर्वान्ह चम्पावत से बनबसा जा रही थी। इस बीच गुदमी के पास मधुमक्खियों के झुंड ने वहां से गुजर रहे जिला सूचनाधिकारी धीरज कार्की, फोटोग्राफर सुधीर कुमार के अलावा सूचना विभाग के चालक गोपाल दत्त थ्वाल और अलंकार फोटो स्टूडियो के संजय सक्टा को काट दिया। आनन फानन में चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर नौनिहाल सिंह ने चारों का इलाज किया। बाद में सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Ad