टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रियों के चौथे दल का हुआ भव्य स्वागत
टनकपुर/चम्पावत। कैलाश मानसरोवर यात्रा के चौथे दल के 48 सदस्यों का टनकपुर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दल के सदस्यों का तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा परिसर बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा। दल मंगलवार सुबह चम्पावत होकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगा।


सोमवार को चौथे दल के यात्री शाम करीब पांच बजे टीआरसी पहुंचे। दल में छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, केरला, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के यात्री के शामिल हैं। दल में शामिल कोलकाता की 64 वर्षीय शैफालिका घोष समद्दार ने बताया कि वह 17 वर्ष की आयु से इस यात्रा में शामिल होना चाहती थी, अब जाकर भोले का बुलाया आया है। वह इंजीनियरिंग काॅलेज में कंप्यूटर साइंस की प्रोफेसर हैं। इसी तरह पहली बार यात्रा में शामिल हैदराबाद के पी. प्रभाकर राजू ने बताया कि उन्हें बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने का मौका मिला है। टीआरसी के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि दल को मंगलवार की सुबह रवाना किया जाएगा। दल में एलओ तानवी पटेल और विशाल कुमार शामिल हैं। इस दौरान मां पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
