चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत : टांड़ में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 70 से अधिक लोगों ने कराई जांच

Ad
ख़बर शेयर करें -

टांड़/चम्पावत। उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह के रजत जयंती समारोहों की श्रृंखला में शनिवार को लधियाघाटी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टांड़ में एक बृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर का लाभ साल, टांड़, ककनई और मछियाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने उठाया। खटीमा आनंद हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने शिविर में सहयोग किया।

टीम में एमडी फिजिशियन डॉ. भावेश, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. नरेश सहित अन्य चिकित्साकर्मी शामिल रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टांड़ के चिकित्सा अधिकारी गुरप्रीत सिंह, फार्मासिस्ट हरीश रावत, वार्ड ब्वाय राजेंद्र गिरी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शिविर के सफल संचालन में विशेष भूमिका निभाई। ग्राम प्रधान टांड़ चंद्र शेखर गड़कोटी ने खटीमा आनंद हॉस्पिटल की पूरी टीम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टांड़ के सभी सहयोगियों का आभार जताया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्पावत डॉ. देवेश चौहान का भी विशेष धन्यवाद किया। शिविर के आयोजन में भोला, हेम, अमित, अनुज आदि युवाओं ने सक्रिय योगदान दिया।

Ad